ज्ञान के लेख (Wisdom)

ज्ञान श्रृंखला - श्री श्री रवि शंकर द्वारा व्याख्या | Sri Sri Ravi Shankar Hindi Pravachan

अष्टावक्र गीता 

 

अष्टावक्र गीता श्री श्री रविशंकर जी द्वारा अभिव्यक्त एक शिक्षाप्रद प्रवचनों की श्रृंखला है, जिसकी रेकॉर्डिंग १९९१ में भारत में स्थित बैंगलोर के अंतराष्ट्रीय आर्ट ऑफ़ लिविंग केंद्र में की गई थीI यह मन, अहंकार, संघर्ष और स्वयं की एक अद्वितीय गहरी पहुंच की परख है जो केवल गुरु की ही देन हो सकती है। श्री श्री ने प्राचीन ज्ञान, अनोखी कहानियों और व्यवहारिक प्रज्ञता को एक मनोरम वार्ता में संजो के अष्टावक्र गीता को सत्य के सच्चे साधक के लिए एक अनमोल उपकरण एवं साथी के रूप में गठित किया है।

 

यहां आपके समीप अष्टावक्र गीता के केंद्र के बारे में जानने हेतु क्लिक कीजिए :

https://www.artofliving.org/in-hi/search/course 

 

पतंजलि योग सूत्र 

 

पतंजलि योग का उद्देश्य मनुष्य को माया के जाल से मुक्त करना है। मन इस माया जाल का सर्वोच्च रूप है एवं जो व्यक्ति चित्त (मन) और अहंकार के जाल से मुक्त हो जाये वह जीव पवित्र हो जाता है। - गुरुदेव श्री श्री रविशंकर 

 

पतंजलि योग सूत्र छंदों का एक संग्रह है जिस में योग के विज्ञान, कला एवं शास्त्र पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुति की गयी है। श्री श्री ने इन प्राचीन शास्त्रों के परीक्षण उपरान्त अपने सरल और स्पष्ट विवरण में बताया है कि योग के सिद्धांत आज के जीवन में किस प्रकार प्रयोग में लाए जा सकते हैं।

 

प्रबल इच्छाओं एवं द्वेषों का संचालन करना, शांत मगर गतिशील जीवन जीना, ज्ञान और अभ्यास से मन की प्रवृतियों का प्रतिकार करना, जागरूकता विकसित करना - यह कुछ ऐसे विषय हैं जिन्हें श्री श्री ने अपनी व्याख्या में सम्मिलित किया है। विश्व के असंख्य योग उत्साहियों ने प्रतिलिपि एवं वीडियो श्रृंखला के माध्यम से इन व्याख्याओं का लाभ उठाया है।

 

यहां आपके समीप पतंजलि योग के केंद्र के बारे में जानने हेतु क्लिक कीजिए :

https://www.artofliving.org/in-hi/search/course 



 

क्या आप पतंजलि योगसूत्र का इतिहास और कहानी जानना चाहते हैं ? - यहाँ क्लिक करें।

https://www.artofliving.org/in-hi/node/392962/ 

पतंजलि सूत्रों पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का विस्तृत प्रवचन पढ़ने हेतु - यहाँ क्लिक करें।

https://www.artofliving.org/in-hi/node/392962/ 

 

नए ज्ञान पत्र और वीडियो के लिए सब्स्क्राइब कीजिये

गुरुदेव से जुड़ें

दि श्री श्री ऐप

गुरुदेव के ब्लॉग, फेसबुक, ट्विटर और लाइव वार्ता से ज्ञान प्राप्त करें ।

आई.फोन | एंड्राइड

क्या आप एक तनावमुक्त और स्वस्थ जीवन की खोज में हैं ?