सांस्कृतिक उत्सव

हम सब एक ही संस्कृति के विविध रूप हैं ; फिर भी सब एक दूसरे से अलग पर अपने आप में अद् भुत और अनोखे । यदि गहराई में जा कर देखें तो पाएँगे कि हर वस्तु का मूल स्वरूप एक ही है। हम सब उस एक निराकार ईश्वर की ज्योति से प्रकाशित हैं। मानव सभ्यता पर नज़र डालें तो हर जगह विविधता ही पाएँगे । हमारा रूप-रंग, वेश-भूषा, खान-पान, त्योहार-पर्व सब अलग हैं। यहां तक कि कला क्षेत्र में भी गीत-संगीत, नृत्य इत्यादि में भी बहुत भिन्नता है। एक संस्कृति दूसरी से अलग लेकिन अपने आप में विशिष्ट और अद् भुत । हमारी संस्कृति हमें जोड़ कर एक करती है। उस एकता में छुपी अनेकता और ख़ुशी की झलक हमें विश्व की हर संस्कृति में देखने को मिलती है। जब भी हम कोई सांस्कृतिक पर्व मनाते हैं तो, वह हर समुदाय की समानता में विभिन्नता की ही अभिव्यक्ति होती है।

संस्कृति विश्व के विभिन्न लोगों और राष्ट्रों को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है और हमारी जड़ों को मजबूत कर उस बंधन को और गहरा करती है। पिछले दशक में आर्ट ऑफ लिविंग ने बड़ी प्रमुखता से विभिन्न समुदायों को अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। इसमें बैगपाइप वाद्य यंत्र कलाकारों की विश्व की सबसे बड़ी संगीत सभा का आयोजन और दुनिया के सबसे अधिक शाकाहारी व्यंजनों के प्रदर्शन के आयोजन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। समय के साथ साथ इन कार्यक्रमों का समर्थन करने वाले और इन में रूचि रखने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी इनको एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में मान्यता दी है।

हमारे कुछ गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स