गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरु

आधिकारिक वेबसाइट

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर एक मानवतावादी नेता, आध्यात्मिक गुरु और शांतिदूत है। उनकी तनावमुक्त, हिंसामुक्त समाज की संकल्पना से आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रदत्त सेवा परियोजनाओं और कार्यक्रमों द्वारा विश्वभर के करोड़ो लोगो को एकता के सूत्र में बाँधा है।

प्रारंभ

1956 में दक्षिणी भारत में जन्मे गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर विशेष प्रतिभा संपन्न बालक थे। चार वर्ष की आयु में वह प्राचीन संस्कृत ग्रंथ भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण करने में समर्थ थे और अक्सर गहरे ध्यान में पाए जाते थे। गुरुदेव के पहले शिक्षक सुधाकर चतुर्वेदी का महात्मा गांधी के साथ दीर्घकालिक संबंध था। 1973 में सत्रह साल की उम्र में गुरुदेव ने वैदिक साहित्य और भौतिकी दोनों में स्नातक की उपाधि हासिल कर ली थी।

आर्ट ऑफ लिविंग एक सिध्दांत है, जीवन को पूर्णता से जीने का एक दर्शन है। यह एक संगठन की अपेक्षा एक आंदोलन है। इसका केंद्रीय मूल्य स्वयं के भीतर शांति पाना है और हमारे समाज में, विभिन्न संस्कृतियों, परम्पराओं, धर्मो और राष्ट्रीयता के लोगो को एक सूत्र में बांधना है; और इस प्रकार हमें यह याद दिलाना है कि हमारा एक ही लक्ष्य है और वह है सर्वत्र मानव जीवन का उत्थान।

- गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

आर्ट ऑफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज की स्थापना

गुरुदेव ने आर्ट ऑफ लिविंग की स्थापना एक अंतर्राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, शैक्षिक और मानवीय संगठन के रूप में की। इसके शैक्षिक और आत्म-विकास के कार्यक्रम, तनाव मुक्ति  और बेहतर स्वास्थ्य प्राप्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए शक्तिशाली विधियाँ प्रदान करते हैं। केवल एक विशिष्ट जनसंख्या के लिए ही नहीं, परन्तु ये अभ्यास विश्व स्तर पर और समाज के सभी स्तरों पर प्रभावी सिद्ध हुए हैं। आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम वर्तमान में 180 देशों में आयोजित किए जाते हैं। 1997 में, गुरुदेव ने इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज (IAHV) की भी स्थापना की, जो आर्ट ऑफ लिविंग का एक सहयोगी संगठन है। IAHV स्थायी विकास परियोजनाओं का समन्वय करता है, मानवीय मूल्यों का पोषण करता है और संघर्ष के समाधान की पहल करता है।

सेवा के प्रेरणास्त्रोत और ज्ञान का विश्व भर में प्रसार

Gurudev at an evening of wisdom, music and meditation in Washington DC
एक प्रसिद्ध मानवतावादी नेता, गुरुदेव के कार्यक्रमों ने अनेक प्रकार की पृष्ठभूमि के लोगों को सहायता प्रदान की है - प्राकृतिक आपदाओं के शिकार, आतंकी हमलों और युद्ध से बचे लोग, अधिकारविहीन आबादी के बच्चे, संघर्षरत समुदाय आदि उनमें से हैं। उनके संदेश की शक्ति ने स्वयंसेवकों के एक विशाल समूह के माध्यम से आध्यात्मिकता पर आधारित सेवा की लहर को प्रेरित किया है, जो इन परियोजनाओं को दुनिया भर के संकटमय क्षेत्रों में आगे बढ़ा रहे हैं। एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में, गुरुदेव ने योग और ध्यान की परंपराओं को फिर से जीवंत किया और उन्हें एक ऐसे रूप में प्रस्तुत किया जो 21वीं सदी के लिए प्रासंगिक है। प्राचीन ज्ञान को पुनर्जीवित करने के अलावा, गुरुदेव ने व्यक्तिगत और सामाजिक परिवर्तन के लिए नई विधियों का निर्माण किया है। इनमें सुदर्शन क्रिया शामिल है जिसने लाखों लोगों को तनाव से राहत पाने और दैनिक जीवन में ऊर्जा के आंतरिक भंडार और आंतरिक मौन की खोज करने में मदद की है।

शांतिदूत

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar peace meditation
शांति के दूत के रूप में, गुरुदेव ने दुनिया भर में संघर्ष समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योंकि वे विश्व भर में सार्वजनिक मंचों और सभाओं में अहिंसा के प्रति अपने दृष्टिकोण को साझा करते हैं। शांति प्रसार के एकमात्र लक्ष्य के साथ उन्हें एक तटस्थ व्यक्ति के रूप में माना जाता है, वह संघर्ष में रत लोगों के जीवन में आशा जगाते हैं। उन्होंने कोलंबिया, इराक, आइवरी कोस्ट, कश्मीर और बिहार में विरोधी दलों को वार्ता की मेज पर लाने का विशेष श्रेय प्राप्त किया है। अपने प्रयासों और भाषणों के माध्यम से, गुरुदेव ने मानवीय मूल्यों को मजबूत करने और इसे पहचानने की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया कि हम सभी एक वैश्विक परिवार से हैं। विभिन्न विश्वासों के मध्य सद्भाव को बढ़ावा देना और कट्टरता को दूर करने के लिए बहु-सांस्कृतिक शिक्षा का उपाय करना, स्थायी शांति प्राप्त करने के उनके प्रयासों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। गुरुदेव ने मानवीय मूल्यों और सेवा के पुन: जागरण के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को स्पर्श किया है। जाति, राष्ट्रीयता और धर्म से परे जाकर, गुरुदेव ने एक वैश्विक परिवार की अवधारणा को, जो तनाव मुक्त और हिंसा मुक्त हो, पुन:जाग्रत किया  है।
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar

गुरुदेव से मिलें

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के साथ आगामी कार्यक्रम

 
Smiling young people enjoying a program session

सुदर्शन क्रिया सीखें

गुरुदेव की दुनिया को सबसे अद्धभुत देन

 
meditation during happiness program

निर्देशित ध्यान

ध्यान बना सरल, आसान और सर्व सुलभ!