आयुर्वेद, स्वास्थ्य की एक प्राचीन पद्धति है और यह भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली के अंर्तगत आती है।

आयुर्वेद के अनुसार – बालों की स्थिति एक व्यक्ति की शारीरिक स्थिति का प्रतिबिम्ब है।

आयुर्वेद में आहार-विहार, दो प्रमुख कारक हैं जो हमारे शरीर और बालों के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। अनियमित आहार की आदतें, गलत खाने से, बिमारी, विटामिन (Vitamins) या खनिज (MInerals) की कमी, बालों की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं एवं रूसी, गंजापन और समयपूर्व बालों का सफ़ेद होना, जैसी समस्याओं को उत्पन्न करते है।

लंबे और रेशमी बालों के लिए इन सरल युक्तियाँ

  1. नियमित रूप से सिर की मालिश करें: बालों की औषधीय तेल से मालिश सिर की त्वचा को पोषण देती है। सिर और उसकी त्वचा पर गर्म तेल से मालिश, विशेष रूप से केश्य (बालों के अनुकूल) जैसी जड़ी – बूटियों से संचारित तेल की मालिश, उनको पोषित करता है, सिर में सूखेपन को कम एवं परिसंचरण (circulation) को बढ़ाता है। नारियल का तेल या तिल का तेल, उमालकि (एमब्लिका अल्बा), ब्राह्मी (बाकोपा मोननयरी), भृंगराज (एक्लिप्टा अल्बा) या जपा (हिबिस्कस) जैसी जड़ी – बूटियों से युक्त बालों में रंग और चमक को बनाए रखने में मदद करता है।
    आयुर्वेदिक हर्बल केश तेल बालों के अनुकूल जड़ी – बूटियों का मिश्रण होता है। सप्ताह में 2-3 बार स्नान से 1-2 घंटे पहले इससे सिर की मालिश आराम पाने का एक अदभुत उपचार है।
  2. सिर और उसकी त्वचा को नियमित रूप से साफ रखना: सिर और उसकी त्वचा में खुजली एवं मलीन रोम से बचने के लिए उनमें सफाई रखें। हेर्बल शैम्पू से बालों को साफ करें। शैम्पू का अत्यधिक उपयोग विशेषकर रूखा शैम्पू सिर की त्वचा और बालों में सूखापन का कारण बन सकता है। बालों को धोने के लिए गुनगुने या ताजे पानी का उपयोग करें और तत्पश्चात प्राकृतिक कंडिश्नर लगाएँ। स्वाभाविक रूप से बालों को सूखनें दें न कि हेयर ड्रॉयर से सुखाएँ। नियमित तौर पर विभाजित हुए बालों को कटवाएँ और प्राकृतिक नुक्सान से बचें। बालों की सामान्य रूप से सफाई और कंघी करना जरूरी है। इससे सिर की त्वचा में तेल उत्पादन करने वाली ग्रंथियाँ उभरती हैं। यह प्राकृतिक उत्पन हुआ तेल बालों को स्वस्थ और चमकीला रखता है।
  3. नियमित आहार की आदत: भोजन एक हवादार, शांत कमरे में करना चाहिए और खाने के दौरान अन्य कोई कार्य नहीं करना चाहिए। अच्छे पाचन के लिए भोजन करते हुए अधिक पानी न पीएं। पानी, भोजन करने से आधा घंटा पूर्व करना चाहिए। तेलयुक्त, मसालेदार या मासाहारी भोजन के पश्चात गुनगुना पानी पिएं।
    इन नियमों का पालन करने से, आप अपने शरीर में अमा (विषाक्त पदार्थ) का निर्माण होने से रोक सकते हैं। टॉक्सिन्स पोषक तत्वों को हमारे शरीर में कोशिकाओं (Cells) और ऊतकों (Tissues) तक पहुचनें से रोकते हैं इसलिए चाय, कॉफ़ी, मदिरा, माँस एवं धूम्रपान के अत्यधिक सेवन की आदतों को रोका जाना चाहिए। तली, मसालेदार खटाई और अम्लीय खाद्य युक्त भोजन हानिकारक होते है। रासायनिक या सिंथेटिक दवाओं से परहेज करें। इसलिए हमारे आहार पर ध्यान देना आवश्यक है।
  4. पौष्टिक आहार: समय से पहले बालों का झड़ना और सफेद होने को रोकने के लिए पोषक तत्वों का और एक संतुलित वर्गीकरण आवश्यक है। बालों के लिए लाभदायक खाद्य पदार्थ की सूची में, सफेद तिल के बीज, ताजा नारियल, हरी सब्ज़ियाँ, अनाज समृद्ध आहार, खजूर, किशमिश, दही, सेम, बीज और सूखे मेवे के अंकुरित मिश्रण एवं घी और तेल जैसे स्वस्थ वसा शामिल हैं। आयुर्वेद में मसालों और सुगंधित जड़ी – बूटियों के साथ खाना बनाने की सलाह देते है जिससे पाचन में सुधार होता है और शरीर के ऊतकों का डिटॉक्स होता हैं। आयुर्वेद के अनुसार हरिदरव (हल्दी) मारीच (काली मिर्च) मेथी, धनिया और अग्नि (पाचनशक्ति) को बढ़ावा देते हैं। उमालकि, हरीतकी, हींग, भृंगराज जैसी जड़ी बूटियाँ और मौसमी फल, खासकर खट्टे फल पाचन शक्ति को सुधारते हैं। सभी आयु के लोगों की पाचन शक्ति में सुधार लाते हैं और सभी दोषों के प्रतिरक्षा में सुधार लाते हैं।
  5. पर्याप्त नींद: आयुर्वेद के अनुसार नींद स्वस्थ शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है। अपर्याप्त एवं अनियमित नींद शरीर के लिए हानिकारक होती है। नींद के दौरान हमारे शरीर के ऊतकों का विकास और प्रणालियों का पुनर्गठन होता है।
    हमें रात के 10 बजे से पहले सोना चाहिए और भोजन सोने से 2 घंटे पहले कर लेना चाहिए। कम मसाले वाला, हल्के भोजन के उपरान्त एक गिलास दूध (भोजन के एक घंटे बाद) अच्छी, गहरी नींद देता है। पर्याप्त नींद की कमी कमज़ोर बालों का कारण बन सकता है।
  6. तनाव प्रबंधन: लगातार तनाव में जीने से बालों का अधिक गिरना, समय से पहले सफेद होना, सूखे और नीरस एवं निर्जीव होना संभाविक है। ब्राह्मी, मंडुकपानी, अश्वगंधा या जटामंसी में से किसी भी जड़ी – बूटी से समृद्ध चाय, तनाव के लिए प्राकृतिक क्षमता में समर्थन देती है। कुछ समय का आराम आवश्यक है, और योग व ध्यान का अभ्यास तनाव नियंत्रण में मदद करता है। औषधीय हर्बल तेलों के साथ सिर की त्वचा पर मालिश मानसिक विश्राम देने में सहायक है और बदलती मनोदशा के नियंत्रण में भी सहायक है।

    Hold On! You’re about to miss…

    The Grand Celebration: ANAND UTSAV 2025 

    Pan-India Happiness Program

    Learn Sudarshan Kriya™| Meet Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Live

    Beat Stress | Experience Unlimited Joy

    Fill out the form below to know more:

    *
    *
    *
    *