Gurudev Sri Sri Ravi Shankar

ऑनलाइन मैडिटेशन एंड ब्रेथ वर्कशॉप

विश्व की सबसे शक्तिशाली साँसों की तकनीक - सुदर्शन क्रियाTM सीखें, जो विश्व भर में साढ़े चार करोड़ से अधिक लोगों की प्रिय तथा अभ्यास की जाने वाली प्रक्रिया है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धितनाव से मुक्तिसंबंधों में सुधारआनंदमय और उद्देश्यपूर्ण जीवन

प्रतिदिन 2 घंटे (4 दिन के प्रारूप में)
₹ 3,000*

*आपका योगदान, आपके और आर्ट ऑफ लिविंग की परियोजनाओं के लिए लाभकारी है।

रजिस्टर करें

कार्यक्रम से होने वाले लाभ

icon

प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा

आपकी अपनी सांस की शक्ति से

ह्रदय रोग के जोखिम को कम करने की, प्रतिरक्षा कार्य को मजबूत करने की और समग्र ऊर्जा स्तरों को बढ़ाने की प्रभावी तकनीकों को जानें।

icon

मन को प्रबंधित करने की क्षमता

प्राचीन ज्ञान के साथ

कठिन बाहरी परिस्थितियों और आपके अपने विचार एवं भावनाओं से जागरूकता और ज्ञान के साथ निपटें।

icon

तनाव, घबराहट और अवसाद से छुटकारा पाएं

अनुसंधान-समर्थित सुदर्शन क्रिया™ के साथ

तनाव कम करने के, घबराहट दूर करने के और चुनौतियों के बीच में भी विश्राम करने के शक्तिशाली लेकिन आसान तरीके सीखें।

icon

सहनशक्ति में वृद्धि

योग एवं ध्यान के साथ

थकान पर काबू पाएं और अधिक ऊर्जा एवं सहनशक्ति का अनुभव करें, वह सब करने के लिए जो आपने दिन के लिए निर्धारित किया है।

सुदर्शन क्रियाTM के बारे में विज्ञान क्या कहता है?

विश्व भर में 100 से अधिक स्वतंत्र अध्ययन के परिणाम स्वरूप सहकर्मी समीक्षा पत्रिका में प्रकाशित आंकड़े दर्शाते हैं कि

33%

6 सप्ताह में वृद्धि

रोग प्रतिरोधक क्षमता

57%

6 सप्ताह में कमी

तनाव हार्मोन

21%

1 सप्ताह में वृद्धि

जीवन में संतुष्टि

संस्थापक, आर्ट ऑफ लिविंग

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर एक वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत हैं। इन्होंने 180 देशों में लाखों लोगों तक योग, ध्यान, और व्यावहारिक ज्ञान पहुंचाया है।

अधिक जानें

मै जुड़ना चाहता हूँ लेकिन...

क्या इसका अभ्यास स्वास्थ्य को बेहतर करेगा?

हाँ, बिल्कुल। सुदर्शन क्रिया के नियमित अभ्यास के परिणाम स्वरूप बेहतर नींद, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि तथा तनाव एवं अवसाद से मुक्ति होती है। जो लोग इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए है आप उन लोगों के अनुभवों को पढ़ सकते हैं। आप अपने प्रशिक्षक को निश्चित रुप से अपने स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि वो आपको आपके अनुकल अनुभव कराने में आपकी सहायता कर सकें। 

क्या चार दिन का ऑनलाइन कार्यशाला सचमुच हमारे जीवन को बदल सकता है?

जीवन एक क्षण में बदल सकता है। अपने किसी प्रिय के साथ बिताया हुआ एक पल या गाड़ी चलाते समय असजगता का एक क्षण जीवन को बदल सकता है। “मैंने पा लिया” यह अनुभव होने वाला एक क्षण न सिर्फ आपके जीवन बल्कि पूरे विश्व के जीवन को परिवर्तन करने वाला हो सकता है। इस शिविर में आपको अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इन चार दिनों में आप सुदर्शन क्रिया सीखेंगे, जिस पर व्यापक शोध हुआ है और जो कि विश्व भर में लाखों लोगों ने अपनाया है। जिन्होंने इसका अभ्यास किया है उन्होंने अपने जीवन में बदलावों का अनुभव किया है। 

इसके अतिरिक्त आप जीवन पर्यन्त, किसी भी प्रशिक्षक से निःशुल्क परामर्श ले सकते है तथा अपनी निरंतरता बनाये रखने के लिए हमारे वैश्विक समुदाय का हिस्सा बन सकते हैं। आप आर्ट ऑफ लिविंग के एडवांस मैडिटेशन प्रोग्राम के लिए भी पंजीकृत कर सकते हैं। आपकी यात्रा अभी शुरू हुई है। 

क्या इस तकनीक का कोई दुष्प्रभाव भी है?

कभी न मिटने वाली मुस्कान इसका एकमात्र दुष्प्रभाव है। सुदर्शन क्रिया का विश्व भर में लाखों लोगों द्वारा प्रतिदिन अभ्यास किया जाता है तथा इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध हैं।

इस क्रिया का अभ्यास करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अगर आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है, जैसे अस्थमा, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग या पीठ में दर्द तो कार्यक्रम के दौरान हम आपको उसके लिए अलग से मार्गदर्शन करेंगे।

मुझे कोई तनाव नहीं है , फिर मैं इस शिविर से क्यों जुड़ूँ?

अगर आपको तनाव नहीं है तो बहुत अच्छी बात है, आप अपने जीवन को सर्वोत्तम तरीके से जी रहे हैं। लेकिन आप इस बात पर विचार कीजिये, क्या आप धन की बचत तब करते है जब वो समाप्त होने लगता है या आप व्यायाम तब करते है जब आपका स्वस्थ्य बिगड़ने लगता है ? नहीं ना ? तो अपनी आंतरिक शक्ति और लचीलेपन को क्यों न समय रहते बढ़ाया जाये ताकि जब आपको उसकी जरुरत पड़े तो वो आपके पास हो। वैसे यह आपका चुनाव है, आप तब तक प्रतीक्षा कर सकते है जब तक आप तनाव से न भर जाएं, यह शिविर तब भी आपके आसपास उपलब्ध रहेगा।

आप इसके लिए 3000 क्यों लेते हैं?

जिन्होंने इस कार्यशाला में भाग लिया है उन्होंने हमें अनुशंसित किया है कि हम अधिक शुल्क रखें। दूसरा कारण, आपको जीवन जीने की महत्वपूर्ण कला सिखाने के अतिरिक्त आपका योगदान हमारी बहुत सारी सेवा परिजोयनाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाता है। उदाहरणार्थ, 70000 आदिवासी बच्चों को विद्यालय भेजना, 43 नदियों को पुनर्जीवित करना, 204802 ग्रामीण युवाओं को आजीविका के लिए कौशल प्रदान कर सशक्त बनाना, 720 गांवों को सौर ऊर्जा से प्रकाशित करना। अगर आपको लगता है कि यह राशि उचित नहीं है तो आप हमें अधिक भुगतान भी कर सकते है, हम आपका विरोध नहीं करेंगे।