सीरियाई युद्ध संकट ने वहाँ के स्थानीय नागरिक समूहों पर गहरे मनोवैज्ञानिक जख्म छोड़े हैं, जिसके कारण उनमें, और विशेष रूप से बच्चों के दिमाग पर व्यापक रूप से चिंता, अवसाद, नींद में कठिनाई, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD), क्रोध तथा आक्रोश जैसे विकार उत्पन्न हो रहे हैं।

और कुछ अन्य कारणों, जैसे कि संसाधनों की कमी, बीते समय के आघात, विस्थापित होने के कारण हुआ तनाव, उनको शरण देने वाले देशों में बेरोजगारी, अभिभावकों और अध्यापकों की स्वयं की भावनात्मक उथल पुथल आदि से स्थिति और विकट हो गई है, जिससे बच्चों में असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है।

ऐसे संकट के समय में, जहाँ संघर्ष के काले साये लंबे हो रहे हैं, युद्ध पीड़ित बच्चों, युवाओं तथा देखभाल में लगे कार्यकर्ताओं के लिए विशेष रूप से बनाए गए आघात राहत प्रोग्राम आशा की किरण बन कर आए हैं। 

आर्ट ऑफ लिविंग की सहयोगी संस्था, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ ह्यूमन वैल्यूज़ (IAHV) द्वारा आरम्भ किए गए इन कार्यक्रमों ने गृह युद्ध के प्रभावों से जूझ रहे नागरिक समुदायों में व्यापक बदलाव लाने का काम किया है।

IAHV (आई ए एच वी) का विशेष आघात राहत मॉडल

सीरियाई संकट के बच्चों पर पड़े भयावह मनोवैज्ञानिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए IAHV ने सबसे पहले पायलट आघात राहत प्रशिक्षण प्रोग्राम आरम्भ किए। युद्ध पीड़ित समुदायों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इन कार्यक्रमों के त्वरित और ठोस परिणाम मिले। इसमें भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं ने स्वयं में महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तन अनुभव किए; एक सहभागी ने कहा, “ऐसा लगा जैसे सकारात्मक ऊर्जा की कोई लहर मेरे जीवन में बह चली हो।”

ऐसे कार्यक्रम की सार्थकता को पहचानकर IAHV ने एक प्रोग्राम, हीलिंग, रिज़िलीअन्स एंड प्रीवेंटिंग एक्सट्रीमिज्म (Healing , Resilience and Preventing Extremism) आरम्भ किया; यह प्रोजेक्ट शरणार्थियों तथा लेबनान और जॉर्डन के मेजबान समुदायों की सहायता के लिए शुरू किया गया।

प्रत्यक्ष प्रशिक्षण कार्यों से आगे जाकर, एक समग्र दृष्टिकोण अपनाकर IAHV मानव अस्तित्व के अनेक स्तरों का उपचार करने के उद्देश्य से काम करता है। यह विशेष दृष्टिकोण मनोरोग विशेषज्ञों अथवा मनोचिकित्सकों के परंपरागत उपायों के बिना श्वसन तकनीकों द्वारा भावनात्मक संरचना को पुनः व्यवस्थित करने पर केंद्रित है।

पीड़ितों को राहत देने के उद्देश्य से इस प्रकार की समग्र रणनीति पारंपरिक मनोसामाजिक तरीकों से एकदम अलग है, जो सामूहिक मनोसामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए IAHV  के प्रयासों की उपयोगिता को दर्शाता है।

IAHV के दृष्टिकोण की प्रभावकारिता

दिसंबर 2016 में आरंभ किया गया यह तीन वर्षीय प्रोग्राम प्रारंभिक चरण में लेबनान तथा जॉर्डन में 16,000 से अधिक बच्चों व युवाओं, 3,000 से अधिक अभिभावकों/ समाज के सदस्यों तथा 300 से अधिक अग्रिम पंक्ति के देखभाल कार्यकर्ताओं के लिए बनाया गया है।

अभी तक यह टीम 13945 बच्चों, 2219 अभिभावकों तथा 444  देखभाल कार्यकर्ताओं को तनाव राहत प्रशिक्षण दे चुका है।

“बीते समय में मेरे साथ जो बुरा घटित हुआ, उसे लेकर मुझे बुरे बुरे सपने आते थे। ऐसा लगता था जैसे मैं सपनों में उन्हें फिर से जी रहा हूँ। अब मुझे नींद से डर नहीं लगता। श्वसन तकनीकें सीखने के बाद मुझे नींद में भयावह सपने नहीं आते और मैं तरोताजा उठता हूँ”

इरबिड, कार्यक्रम प्रतिभागी

लगभग सभी प्रतिभागियों ने डिप्रेशन के स्तर, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) के लक्षणों, चिंता के स्तर में उल्लेखनीय कमी के साथ साथ नींद की गुणवत्ता में सुधार होने की बात स्वीकार की है। डा० कतरिएँ हरतोग, निदेशक IAHV, इस परियोजना के विषय में आगे की जानकारी दे रहे हैं।

विभिन्न आवश्यकताओं के लिए विशेष रूप से बनाए गए प्रोग्राम

IAHV के प्रोग्राम विभिन्न टारगेट ग्रुपों की विविध आवश्यकताओं के अनुसार बनाए जाते हैं, ताकि वर्ग विशेष की विशिष्ट चुनौतियों के लिए आवश्यकतानुसार समाधान किए जा सकें।

अति संवेदनशील बच्चों, जिनमें आत्मक्षति और हिंसक व्यवहार की संभावनाएँ अधिक हैं, उनके लिए उसी हिसाब से मानव मूल्यों, आघात राहत और अहिंसक रूप से सशक्तिकरण का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाया गया है।

इस प्रोग्राम में अति संवेदनशील और असुरक्षित युवाओं को मानव मूल्यों, अहिंसा में सशक्तिकरण पर गहन प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रत्येक उपक्रम प्रतिभागियों को सशक्त बनाने के लिए पूरी बारीकी से तैयार किया गया है।

इसके अतिरिक्त, इन कार्यशालाओं का उद्देश्य अभिभावकों तथा देखभाल कार्यकर्ताओं की सामाजिक कल्याण में सहायक के रूप में योगदान की क्षमता बढ़ाना भी है।

इन सब के साथ साथ युवाओं को शांतिदूत के रूप में प्रशिक्षण देकर इन प्रयासों को अधिक प्रभावशाली बनाने पर बल दिया जा रहा है, जिससे स्कूलों, घरों तथा समुदायों में सकारात्मक परिवर्तन आएँ।

उत्साहवर्धक परिणाम और आँकड़ों के माध्यम से परख

IAHV के कार्यक्रमों का असर उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाओं तथा आँकड़ों से प्रमाणित होता है। क्षेत्र में कभी अति विरोधी रहे लोगों में मित्रता तथा समुदायों द्वारा शांति का मार्ग अपनाने की अनेक कहानियाँ सुनने को मिल रही हैं। 

चिंता और अवसाद मापने के लिए हॉपकिन्स की चेकलिस्ट अपनाकर किए गए मूल्यांकन मुख्य मापदंडों में उल्लेखनीय गिरावट दर्शाते हैं। प्रोग्राम में भाग लेने के उपरान्त संवेदनशील युवाओं तथा बच्चों में चिंता के स्तर में 25.2%, अवसाद में 25.46%, नींद संबंधी समस्याओं में 40% और भविष्य को लेकर निराशावादी प्रवृत्ति में 44% की महत्वपूर्ण गिरावट पाई गई है।

“मेंशशे में कार्यक्रमों का व्यक्तिगत जीवन, कार्यस्थलों, घरों और पूरे समाज पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। आपने इस समाज की सोच को ही बदल दिया है। यहाँ के विभिन्न समुदायों में भाईचारा स्थापित हुआ है। बच्चों में हिंसा की घटनाएँ बहुत कम हुई हैं। वे अब अधिक मुस्कुराते हैं और तनाव रहित तथा उत्साहित रहते हैं। स्थानीय समाज में इस प्रोजेक्ट के कारण ही एकता बनी है। सीरियाई लोग अब हमारे सामाजिक केंद्र में आने लगे हैं।”

मेंशशे के मेयर

इस प्रकार के ठोस परिणाम युद्ध के मनोवैज्ञानिक बोझ को दूर करने में IAHV के प्रयासों की सार्थकता को प्रमाणित करते हैं।

युवा शांतिदूत तैयार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम

युवाओं के लिए हिंसा विरोधी और शांति दूत प्रोग्राम (Youth Anti-Violence and Peace Ambassador Program- YAVAP) युवाओं में शांति के दूत बनने की भावना जगाने के लिए IAHV की प्रतिबद्धता का ज्वलंत उदाहरण है। इस कार्यक्रम से प्रशिक्षित होने वाले युवा सामाजिक एकजुटता तथा समुदायों की फिर से खड़े होने की क्षमता बढ़ाने के लिए परिवर्तनकारी कार्यक्रमों का नेतृत्व करते हैं।

जॉर्डन और सीरिया के युवाओं में एकजुटता बनाने के उद्देश्य से   मेंशशे, जॉर्डन में युवा लड़कों के एक ग्रुप ने शांतिप्रिय फुटबॉल मैच आयोजित करना आरम्भ किया है, जिसमें मिश्रित टीमें भाग लेती हैं। 

इन कार्यशालाओं तथा सामाजिक सेवा कार्यों से ज़रका, जॉर्डन में लड़कियों के एक समूह ने हिंसा और धमकाने जैसी प्रवृत्तियाँ कम करने में सफलता पाई है।

मेन्शशे में ही, लड़कियों के एक और समूह ने शरणार्थी बच्चों के लिए संगीत और कला की कक्षाएँ आयोजित की हैं, जिससे वे बच्चे अपने समय का उपयोग सृजनात्मक रूप से कर सकें और एकाकीपन तथा हिंसक प्रवृत्तियों से दूर रह सकें।

“ जब हम इस प्रशिक्षण केंद्र के अंदर आए तो ऐसा लगा जैसे हम किसी ‘शांति कक्ष’ में आ गए हैं। आप अपनी सारी नकारात्मक ऊर्जा को यहीं छोड़ दो और यह ट्रेनिंग पूरी कर के खुशी खुशी अपने घर वापस जाओ।.”

शान्ति दूत, ज़रक़ा

यह दृष्टांत युवाओं की शांति स्थापना प्रयासों में परिवर्तनकारी क्षमताओं को दर्शाते हैं।.

समर्पित टीम, स्थायी प्रभाव

IAHV के प्रयासों के केंद्र में उनके सदस्यों की अपने उद्देश्यों के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता और अडिग समर्पण की भावना है। उनके द्वारा निःस्वार्थ भाव से किए गए प्रयासों के कारण हुए परिवर्तनकारी प्रभाव की समाज के शीर्ष  नेताओं तथा राजनयिकों, सभी ने प्रशंसा की है।

“हमारी टीम समर्पित भाव से निःस्वार्थ सेवा कर रही है। हमारी टीम का कोई भी सदस्य पगार के लिए काम नहीं करता, वह यह कार्य कर रहे हैं क्योंकि उनका अपने उद्देश्य में दृढ़ विश्वास है। हमारी टीम जॉर्डन तथा लेबनान में विभिन्न दूतावासों में भी जा रही है।” – कहना है डा० कतरिएँ हरतोग का।

सीरियाई संघर्ष निरंतर चलने के कारण हजारों बच्चों पर सदमा हो रहा है। ऐसे में आर्ट ऑफ लिविंग के “हीलिंग रिज़िलीअन्स एंड प्रिवेंटिंग एक्सट्रीमिज़्म” (Healing, Resilience and Preventing Extremism) जैसे प्रयासों का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। IAHV कॉर्पोरेट जगत, संस्थानों, और व्यक्तियों, सभी को इस नेक काम में आगे आकर सहयोग को आमंत्रित करता है।

    Wait!

    Don't leave without a smile

    Talk to our experts and learn more about Sudarshan Kriya

    Reverse lifestyle diseases | Reduce stress & anxiety | Raise the ‘prana’ (subtle life force) level to be happy | Boost immunity


    *
    *
    *
    *
    *