वर्ष 2006 में, लेबनान तथा इजराइल की बीच एक माह तक चले युद्ध में आर्ट ऑफ लिविंग ने दोनों पक्षों के लोगों की मदद की। उत्तरी इजराइल में रह रहे लोगों के लिए आघात राहत शिविरों का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग ने हाइफ़ा के निवासियों, जिनमें बहुत से लोग जमीन के नीचे बने बम शेल्टरों में कई महीने तक फंसे रहे, को तत्काल राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
उधर लेबनान में शिया और ड्रूज़ समुदायों के शरणार्थियों के लिए भी आघात राहत के कार्यक्रम आयोजित किए गए। आर्ट ऑफ लिविंग ने बेसोर गाँव के एक स्कूल से, जिसे शरणार्थी शिविर के रूप में परिवर्तित किया गया था, अपने क्रियाकलाप आरम्भ किए, जिनमें राहत सामग्री उपलब्ध कराना और आघात से राहत के लिए परामर्श शिविर लगाना शामिल थे। यहाँ 250 महिलाओं तथा बच्चों ने आघात राहत कार्यशालाओं में भाग लिया।