रण नीति

समिग्री सहायता , आघात से निदान , व दीर्घकालिक पुनर्वास

प्रभाव

हर मुख्य आपदा में सहायता पहुँचाई

हमारी पहुँच

56 लाख लोग लाभान्वित

संक्षिप्त विवरण

हर आपदा , चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या मानव जनित अपनी भौगोलिक स्थितिअनुसार , अपने आप में अनूठी चुनौतियाँ ले कर आती है । आर्ट ओफ लिविंग संस्था और हमारे सहयोगी संगठन , इंटर्नैशनल एसोसीएशन फ़ोर ह्यूमन वैल्यूज़ ( IAHV) ने मिलकर विश्व के विभिन्न भागों में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं में त्वरित गति से सक्रिय हो कर अनेकों राहत कार्य किए हैं । इसी के परिणाम स्वरूप , इन दो संस्थाओं ने अपने आप को आपदा राहत के क्षेत्र में लघु एवं दीर्घावधि, दोनों स्तर पर , भारत में और विश्व के अनेक देशों में महत्वपूर्ण राहत प्रदाता के रूप में स्थापित किया है ।

केवल भारत में ही हमने वर्ष 2001 से , प्रत्येक मुख्य आपदा के समय राहत दल जुटाए हैं और हमारे प्रयासों द्वारा 150,000 से अधिक जिंदगियों तक राहत पहुँची है ।

आपदा राहत

 

जीवन पुन:निर्माण में सहयोग करें

आपदा प्रभावित लोगों तक भोजन सामग्री , घर निर्माण , दवाइयाँ , आघात से निदान में आप हमारे सहायक बन सकते हैं

जब तक आघात का निदान नहीं होगा , केवल भोजन और दवाइयाँ कारगर नहीं होंगे । पीड़ित लोग न ठीक से खा पाते हैं, न सो पाते हैं क्योंकि जो भयानक त्रासदी उन पर आती है वही उनके मन पर छाई रहती है दर्द से राहत भरा स्पर्श , सहयोग और भविष्य के लिए दृष्टि से ही आपदा पीड़ित अपने जीवन को पुन: प्राप्त कर सकते हैं ।

- गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

रणनीति

जब भी कोई आपदा आती है , हमारा कार्य तुरंत आवश्यक सामग्री पहुँचाने और देख भाल करने के रूप में आरम्भ हो जाता है । यह आपात क़ालीन सेवाएँ पीड़ित लोगों तक भोजन , वस्त्र, दवाइयाँ और आश्रय पहुँचाने का कार्य करते हैं । डॉक्टर , सलाहकार , व अन्य शारीरिक एवं मनोचिकित्सा विशेषज्ञ इन राहत दलों का अभिन्न अंग होते हैं ।

आपदा में जीवित बचे लोगों , जिन्होंने शारीरिक और भावनात्मक आघात का अनुभव किया है , के लिए केवल सामग्री के रूप में सहायता पर्याप्त नहीं है । उनको आघात से निकालना और उनके जीवन को पुनः पटरी पर लाना भी बहुत आवश्यक है । हमारे आघात राहत कार्यक्रमों द्वारा प्रतिभागियों को सिखाया जाता है कि कैसे वो अपनी भावनाओं को विभिन्न श्वास प्रक्रियाओं द्वारा संसाधित करके तनाव से मुक्त हो सकते हैं और अतीत से अपना ध्यान हटा कर भविष्य की सम्भावनाओं की ओर आशा से देख सकते हैं।

वास्तविक राहत तभी हो सकती है जब आपदा से बचे जीवित मनुष्यों का शारीरिक व मानसिक दोनों स्तर पर , समग्र पुनर्वास हो । पीड़ित समुदायों के लिए स्थायी समाधान विकसित करने के लिए हमारे वैश्विक स्वयं सेवक ग्राम स्तर पर कार्य करते हैं और स्थानीय समुदायों के साथ मिल कर घर बनाने से लेकर , सफ़ाई व्यवस्था स्थापित करने , सड़कें , स्कूल , व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और अन्य आवश्यक बुनियादी संरचना का निर्माण करने में सम्मिलित होते हैं ।

हमारी रणनीति

तुरंत सहायता के रूप में

सामग्री व आपतक़ालीन सेवाएँ देना

 

आघात राहत कार्यशालाएँ

भावनात्मक सहारे के लिए

 

दीर्घक़ालीन पुनर्वास

बुनियादी संरचना ढाँचा विकसित करना

दक्षिण पूर्व एशिया में सुनामी राहत

प्रभाव

विश्व व्यापी स्तर पर सुनामी से प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक सहायता और पुनर्वास कार्यों से ले कर गुजरात के भूकंप राहत अभियान तक , हमारे स्वयं सेवकों ने करुणा , प्रतिबद्धता व ध्यानपूर्वक पीड़ितों की भौतिक, भावनात्मक एवं सामग्रिक आवश्यकताओं का समाधान किया है । इनमें से कुछ कार्य, जो पिछले कुछ सालों में हमने किए हैं:

गुजरात भूकंप

भारत (जनवरी 2001)

 

बम भूकंप

ईरान (दिसम्बर 2003)

 

कश्मीर - पाकिस्तान भूकंप

भारत (अक्टूबर 2005)

 

गोरखा भूकंप

नेपाल (अप्रेल 2015)

 

सामाजिक पहल के प्रति बहुआयामी दृष्टिकोण ने बहुत लोगों के जीवन बचाए हैं , बहुत सारे चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी है और समुदायों को प्रगति पथ पर अग्रसर किया है । प्रत्येक सेवा कार्य की संरचना मानवता को सबसे आगे रख कर समर्पित विश्लेषण , विचारपूर्ण देखभाल से तैयार की जाती है ।

सामाजिक पहल के प्रति बहुआयामी दृष्टिकोण ने बहुत लोगों के जीवन बचाए हैं , बहुत सारे चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरी है और समुदायों को प्रगति पथ पर अग्रसर किया है । प्रत्येक सेवा कार्य की संरचना मानवता को सबसे आगे रख कर समर्पित विश्लेषण , विचारपूर्ण देखभाल से तैयार की जाती है ।

हमसे सम्पर्क करें

info@projects.artofliving.org+91 80 67433684

 
आर्ट ओफ लिविंग अंतर्रष्ट्रीय केंद्र , 21 वां किलोमीटर , कनकपुरा रोड , उदयपुरा , बैंगलोर दक्षिण , कर्नाटक , भारत 560082