गुजरात राज्य के अनेक क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए जिससे बहुत सारे लोग विस्थापित हुए तथा जान-माल की भी व्यापक क्षति हुई। आर्ट ऑफ लिविंग के लगभग 1200 स्वयंसेवक तुरंत कार्यरत हुए और भोजन के पैकेट तथा राहत सामग्री जुटाए। इस तत्काल राहत कार्य के अतिरिक्त विस्थापितों के स्थायी पुनर्वास के लिए भी दीर्घकालीन योजना बनाई गई।

प्रभावित क्षेत्रों में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवकों द्वारा 1,25,000 तैयार भोजन के पैकेट तथा कई ट्रक राहत सामग्री के रूप में वितरित की जा चुकी है।

  • गेहूँ का आटा, चावल, दालें, शक्कर,चाय, नमक, मसाले, आलू, प्याज, माचिस, मोमबत्ती आदि  किराने के सामान के 1,50,000 किट उपलब्ध करवाए गए
  • 10,000 कंबल
  • 4 ट्रक से अधिक कपड़े वितरित किये गये
  • प्रत्येक परिवार के औसतन 4 सदस्यों के लिए 10 दिन का राशन किट
  • 5000 कम्बल
  • 5,000 रबड़ की चप्पलें
  • पीड़ित लोगों के आश्रय के लिए 1,000 प्लास्टिक शीट की तिरपालें
  • महिलाओं के लिए 10,000 साड़ियाँ, बच्चों तथा पुरुषों के लिए वस्त्रों।

हमारे राहत प्रयास निम्नलिखित क्षेत्रों तक पहुँचे हैं:

  1. बनासकांठा जिला
    This is one of the most affected areas. Over 75000 food packets along with over 250 cartons of यह सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। यहाँ 75,000 से अधिक भोजन के पैकेट, बिस्कुटों के 250 से अधिक कार्टन तथा 20,000  से अधिक अल्पाहार के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।
  2. वासद
    आणंद के लिए 15,000 भोजन के पैकेट भेजे गए हैं। 12,500  किट मात्र तीन दिन में तैयार किए गए थे।
  3. ढोलका तालुका, अहमदाबाद
    यहाँ 15,000 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं।
  4. अहमदाबाद
    अहमदाबाद की झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में 2,500 से अधिक भोजन के पैकेट बाँटे गए हैं।
  5. सुरेंद्रनगर
    हमारे स्वयं सेवकों द्वारा 1,000 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं। 
  6. राजकोट
    प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल किट भेजे गए हैं।
  7. पाटन, सूरत, ऊंझा
    राहत सामग्री इकट्ठा कर के प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई गई है।
  8. थारा तालुका
    बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले का यह तालुका सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। 25 सदस्यों का हमारे स्वयंसेवकों का एक समूह करिया गाँव तथा सेना और राज्य सरकार द्वारा सुरक्षित निकाले गए 5,000 लोगों के एक राहत शिविर तक पहुँचा है। आर्ट ऑफ लिविंग ने थारा तालुका में एक नियंत्रण केंद्र भी स्थापित किया।

प्रत्येक परिवार के लिए 10 दिन तक चलने वाले सूखे खाद्य पदार्थों के 5,000 किट तैयार किए गये। प्रत्येक किट में निम्न सामग्री डाली गई है:

  • चावल – 2 किलो
  • तुअर की दाल – 1 किलो
  • मूंग की दाल – 1 किलो
  • शक्कर – 1 किलो
  • तेल – 1 किलो
  • चाय – 250 ग्राम
  • माचिस – 2 डिब्बी
  • मोमबत्ती- 2 डिब्बे
  • गेहूँ का आटा – 5 किलो
  • गुड़ – 1 किलो
  • नमक -1 किलो
  • मिर्ची पाउडर – 200 ग्राम
  • हल्दी पाउडर – 100 ग्राम
  • जीरा – 100 ग्राम
  • राई (सरसों के बीज) – 100 ग्राम
  • प्याज – 1 किलो
  • आलू – 1 किलो
  • मसाला पूरी
  • बूंदी
  • पानी की बोतलें

प्रत्येक किट की कीमत लगभग 750 रुपए है।

दान करें

art of living store logo white

गुरुदेव का कालातीत ज्ञान

पुस्तक, फोटो फ्रेम और भी बहुत कुछ

    Wait!

    Don't leave without a smile

    Talk to our experts and learn more about Sudarshan Kriya

    Reverse lifestyle diseases | Reduce stress & anxiety | Raise the ‘prana’ (subtle life force) level to be happy | Boost immunity

     
    *
    *
    *
    *
    *