असम में हाल ही में दो बार आई बाढ़ ने लाखों लोगों को प्रभावित किया। लगभग 500 गाँव पानी में डूब गए जिनमें लोगों को भोजन, आश्रय तथा पीने के पानी से वंचित होना पड़ा।
इस आपदा की प्रतिक्रिया स्वरूप आर्ट ऑफ लिविंग के अनेक स्वयंसेवक पूरे असम में बहुत बड़ा राहत अभियान चलाया। 30 से अधिक जिला उपभाग (ब्लॉक) जल मग्न हुए हैं तथा आर्ट ऑफ लिविंग ने तुरंत आगे आकर सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी और वस्त्रों के रूप में सहायता पहुंचाई।
हमारे प्रयास इन क्षेत्रों में हुए:
- दूर दराज के बहुत से गाँवों तथा गांवड़ियों, जिनका सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है, के अनेकों लोगों तक पहुँचे।
- उत्तरी लखीमपुर जिले के हाटीलुंग गाँव में 130 से अधिक बाढ़ग्रस्त परिवारों तक खाद्य पदार्थ और पीने का पानी पहुंचाया।
- सबसे ज्यादा प्रभावित गाँव, माजुली, जो नदी में सबसे बड़ा टापू है, तक पहुँचे।
- बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली सामान्य बीमारियों, जैसे कि दस्त-पेचिश, बुखार, मलेरिया आदि के लिए आयुर्वेदिक दवाएँ बाँटने की योजना।
- अगले कुछ दिनों में 2,000 से अधिक परिवारों को सोलर लाइट तथा पानी के फिल्टर भी उपलब्ध करवाए गये।
अभी तक वितरित किए गए खाद्य पदार्थ:
- चावल
- मूंग दाल
- चीनी
- हल्दी
- नमक
- आलू
- चाय के पैकेट
- दूध
- सरसों का तेल
आपके सहयोग से हमें प्रभावित लोगों तक पीने का स्वच्छ पानी, स्वच्छता सुविधाएँ, सूखे खाद्य पदार्थ, स्वास्थ्य व आश्रय किट, सोलर लैंप तथा और भी बहुत कुछ पहुँचाने में मदद मिलेगी।