योग के बारे में (yoga)

इंद्रियों का स्थायित्व और समाधि में ठहराव

जब कभी पृथ्वी कुछ क्षण मात्र के लिए हिलती है, तब भयंकर आपदा आती है। हम इस पृथ्वी पर इसलिए रह पाते हैं क्योंकि यह स्थिर है।  कभी-कभार पृथ्वी एक क्षण के लिए हिलती भर है और सब कुछ उखाड़ फेंकती है, कुछ क्षण में ही तुम्हारा  जीवन कई दिनों के लिए थम जाता है।

जब भी कहीं कोई प्राकृतिक आपदा आती है, बाढ़, भूकंप, अत्यधिक गर्मी अथवा सर्दी, यह सब जीवन को अस्त-व्यस्त कर देते हैं। तुम तब ही शान्ति से रह सकते हो, जब प्रकृति शांत और स्थिर हो । 

प्रकृति कभी-कभार अनियंत्रित होती है, पर तुम्हारी इन्द्रियां हर रोज अनियंत्रित होती हैं। जब इन्द्रियां अनियंत्रित हो, तब वह अपने भीतर उस ईश्वरीय चेतना को नहीं संभाल पाती हैं, भीतर की शान्ति भंग हो जाती है। जैसे प्रकृति के स्थिर होने से बाहर शान्ति बनी रहती है वैसे ही इन्द्रियों के स्थिर और शांत होने से भीतर की शान्ति बनी रहती है। जब प्रकृति संतुलित हो और इन्द्रियों में सामंजस्य हो, तब ही ध्यान घट सकता है।

ध्यान के दौरान तुम्हारी आँखें भी स्थिर होती हैं, यदि आँखें चारों तरफ लालायित हो घूम रही हों तब वह ध्यानस्थ अवस्था नहीं है।  ध्यान करते समय तुम्हें यह परखना चाहिए कि क्या तुम्हारी आँखें स्थिर हैं, क्या श्वांस का आवागमन संतुलित है और क्या प्राणशक्ति तितर बितर बिखरी हुई है अथवा संगठित है? जब इन्द्रियां स्थिर होती हैं तब आत्मा को भी शान्ति मिलती है, तुम्हारे भीतर भी एक स्थिरता आती है। 

इन्द्रियाँ अनियंत्रित कब हो उठती हैं? 

जब इन्द्रियों को ऐसा लगता है कि आनंद, जो की आत्मा का स्वभाव है, भीतर न हो कर बाहर की विषय वस्तुओं में अधिक है।

इन्द्रियां बीच के सेतु के समान हैं, एक ओर विषय वस्तुओं का संसार है और दूसरी ओर आत्मा। जब इन्द्रियों को लगता है कि उन्हें अधिक सुख विषय वस्तुओं से  मिलेगा, तब वह विचलित हो उठती हैं। यदि कुछ मिनटों के लिए भी इन्द्रियां विचलित होती हैं,  तो वह तुरंत ही थक जाती हैं  और आनंद को अनुभूति तक करने के लिए विषम बन जाती हैँ।

क्या तुम यह समझ रहे हो?

थोड़े दिन पहले मेरा एक नेत्रहीन बच्चों के विद्यालय में जाना हुआ। जहाँ 175 नेत्रहीन विद्यार्थियों के साथ भजन सत्संग का कार्यक्रम रखा गया था। हम सभी भक्तों के साथ एक बस भर कर वहां गए। वहां पर उन नेत्रहीन विद्यार्थियों ने ऐसी तन्मयता के साथ, पूरे हृदय से भजन गाये कि हमारे साथ में जाने वाले लोग भी कहने लगे कि इतना अद्भुत भजन सत्संग शायद ही उन्होंने कभी अनुभव किया हो। उन बच्चों के सत्संग में विशेष शक्ति थी क्योंकि उनके लिए विकर्षण की कोई संभावना नहीं थी, वह व्याकुलता से इधर उधर नहीं देख सकते थे। ऐसा लग रहा था जैसे वह सभी किसी गहरी ध्यानस्थ अवस्था से गा रहे हो, उन्होंने अपने आप को उन भजनों में पूरी तरह से डुबो लिया था। क्योंकि उनकी आंखें स्थिर थी, वह इधर उधर नहीं हो सकती थी, ऐसे में मन भी आसानी से ठहर गया था। 

तुम जिन आँखों को अपना पथ प्रदर्शक समझते हो, जो तुम्हें सब कुछ दिखाती हैं, वही आँखें तुम्हें विचलित भी करती हैं, क्योंकि आँखें ही तुम्हारे लिए सब तरह के प्रलोभन प्रस्तुत करती हैं। तुम कल्पना में लगे रहते हो, यह सुन्दर है, यह ज्यादा सुन्दर है, यह अच्छा है, बुरा है। मन बिना आँखों के कहीं अधिक शांत होता। स्वयं में स्थिरता लाने में सबसे बड़ा रोड़ा आँखें ही हैं। तुम्हें प्रलोभित करने के लिए किसी शैतान की आवश्यकता ही नहीं, तुम्हारी आँखें ही काफी हैं। किसी ने यह भी कहा है कि ईश्वर मुझे कोई प्रलोभन न देना, मैं अपना प्रलोभन स्वयं खोज लूंगा। आँखें इसी तरह अपने प्रलोभन ढूंढ़ती रहती हैं।    

कानों के साथ भी ऐसा ही है, कभी कभी लोग रेडियो सुनते हुए बार बार अलग अलग स्टेशन लगाते ही रहते हैं।  मैं एक ऐसे व्यक्ति को भी जानता हूँ जो रेडियो चलाएंगे पर किसी को एक भी गाना पूरा नहीं सुनने देंगे। कुछ ही सेकण्ड्स में वो चैनल बदलकर दूसरे किसी बेहतर कार्यक्रम को ढूंढ़ते ही रहेंगे।  पूरा समय ऐसे ही रेडियो के चैनल बदलने में ही व्यतीत हो जाता है।  उन्हें लगता है कि शायद किसी और स्टेशन पर कोई और अच्छा कार्यक्रम आ रहा हो। 

यह सुनने में बहुत अजीब है, पर मन ऐसे ही करता है। ऐसा ही कुछ लोगों के साथ सुगंध, स्पर्श और स्वाद के लिए भी हो सकता है।

जब इन्द्रियां स्थिर होती हैं तब भीतर बिखरी हुई प्राणशक्ति भी सीधी हो उठती है। तुमने प्राणायाम करते हुए यह परखा होगा कि कैसे बिखरी हुई प्राणशक्ति एकत्रित हो कर स्थिर हो जाती है। जब भी कभी तुम नाखुश हो, परेशान हो, भयभीत और व्यथित हो, तब प्राणशक्ति को देखो।  तुम पाओगे कि यह और कुछ नहीं, बल्कि प्राणशक्ति की अस्थिरता मात्र है। समाधि का अर्थ है प्राण का स्थिर हो जाना। 

अब बिखरे हुए प्राण शक्ति को देख कर तुम ये चिंता में पड़ कर उतावले न हो जाना कि अरे, प्राण पूरा बिखरा हुआ है। प्राण के प्रति सजगता मात्र से ही प्राणशक्ति स्थिर और अविचल होने लगती है। इस तरह तुम केंद्रित हो फिर अपने व्योमवत स्वभाव में आ जाते हो। 

पतंजलि कहते हैं, कि समाधि में तुम स्फटिक से हो जाते हो। जैसे स्फटिक होते हुए भी पूरी तरह से अपने आर-पार प्रकाश को जाने देता है उसी तरह तुम शरीर में होने के बावजूद वहां पर नहीं भी होते हो। तुम ऐसे रहते हो जैसे तुम हो ही नहीं, यही समाधि है। 

जब तुम अपने साथ हो, तब पूरी तरह से अपने साथ स्थिर, मुक्त और प्रसन्नचित्त रहो। जब तुम संसार में इन्द्रियों के साथ हो, तब पूरी तरह से इन्द्रियों के साथ ही रहो और जब विषय वस्तुओं के साथ हो तब उन्हीं में विलय हो जाओ। जैसे एक स्फटिक से जिस भी रंग का प्रकाश निकलें, स्फटिक निर्विरोध उसी रंग का दिखने लगता है बिलकुल उसी तरह जब तुम एक पहाड़ को देखो तब तुम पहाड़ के साथ एक ही हो जाओ, तब वह समाधि है। 

इसके उपरान्त पतंजलि दो तरह की समाधियों की चर्चा करते हैं, पहली है सबीज समाधि, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें अगला ज्ञान पत्र

 

 

योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर

योग कार्यशालाएं श्री श्री योग आसन . प्राणायाम . ध्यान . ज्ञान
योग सीखें और बीमारियों से रहें दूर