युद्ध पीड़ित इराक़ में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों ने बहुत सारी जिंदगियाँ बदल दीं

सौद एक 35 वर्षीय विधवा है और पाँच बच्चों की माँ है। एक प्रवासी होने के नाते और किसी प्रकार के पहचान पत्रों के अभाव में उसके लिए कोई नौकरी/ काम प्राप्त करना कठिन था। आज के समय में पाँच बच्चों की परवरिश करना उसकेसंघर्ष को और कठिन बना रहा था। लेकिन जैसे ही सौद ने उसी के इलाक़े में आयोजित आर्ट ओफ़ लिविंग का  सिलाईप्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया, उसका संघर्ष कुछ कम हो गया।

यह कार्यक्रम उसके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। उसके व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने के साथ साथ उसमेंआत्म विश्वास और स्वयं में आश्वस्त होने की शक्ति का संचार हुआ क्योंकि अब वह अपने आस पास सिलाई का काम करके आजीविका कमाने लगी थी। अब वह अपने समाज में सबसे कुशल सिलाई कारीगरों में शुमार है और विश्वास के साथ अपना परिवार पाल रही है।

 इराक़ में आर्ट ओफ़ लिविंग का महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम उनको आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने के लिए व्यावसायिक कुशलता प्रदान करता है। वास्तव में, इन महिलाओं की भावनात्मक तथा मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए आघात राहत कार्यशालाएँ भी आयोजित की गयी। 

आघात राहत कार्यक्रम महिलाओं में समय के साथ साथ जमा हुए तनाव से  मुक्त होने में भी सहायक बने। यह कार्यक्रम उनको हमलों के निरंतर भय, असुरक्षा तथा अपने प्रियजनों को खोने से उत्पन्न आघात से बाहर निकालने  में सहायक साबित हुए। महिलाएँ, जो प्रायः अपने परिवारों के लिए अकेली  कमाने वाली हैं , जीवन का दृढ़ता से सामना करने के लिए सशक्त हुई हैं।

व्यावसायिक प्रशिक्षण महिलाओं को प्रेरित करने , उन्हें सशक्त बनाने तथा स्वतंत्र करने का काम करता है 

सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम 

 सिलाई कार्यक्रम महिलाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए पर्याप्त व्यावसायिक कुशलता प्रदान करता है । इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षित औरतें अपनी कृतियों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए बाज़ार भी लगाती हैं। इन बाज़ारों की वजह से महिलाओं को होने वाले कुछ लाभ : 

  • अपने उत्पादों को बेच कर उन पर लाभ कमाना 
  • कार्यक्रमों में सीखे हुए विपणन तथा व्यवसाय प्रबंधन कौशल को व्यवहार में  प्रयोग करना 
  • समाज में पहुँच बनाना 
  • सीखी गई संचार कुशलता का उपयोग करना 
  • अपने ही समाज की अन्य महिलाओं में इन महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना 

प्रेरित इराक़ी महिला ने फ़िट्नेस क्लब खोला 

वॉला, एक 24 वर्षीय आर्ट ओफ़ लिविंग द्वारा प्रशिक्षित आघात मुक्ति अध्यापिका ने अभी हाल ही में अपने द्वारा संजोया, प्रिय सपना सच कर दिखाया। उन्होंने बग़दाद में एक स्वास्थ्य एवं फ़िट्नेस क्लब खोला है।आर्ट ओफ़ लिविंग के कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत, जहाँ उन्हें फ़िट्नेस क्लब खोलने के लिए आवश्यक व्यावसायिक कौशल, प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मविश्वास भी मिला, उनके सपने को साकार करने में सहायक बने। उनका क्लब वज़न घटाने, स्वस्थ खान पान के लिए उचित पोषण योजनाओं तथा योग और श्वास प्रक्रियाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है। 

कम्प्यूटर कार्यक्रम 

कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम कम्प्यूटर व उसके उपयोग के प्रति प्रारम्भिक जानकारी से आरम्भ होते हैं ।

जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता है, महिलाएँ यह सब भी सीखती हैं : 

  • कम्प्यूटर कौशल की मौलिक जानकारी 
  • विंडोज़ आधारित प्रोग्राम जैसे कि वर्ड , एक्सेल व पेण्ट आदि का प्रयोग तथा अपना स्वयं का बायोडेटा / संक्षिप्त विवरण तैयार करना । 
  • फ़ाइलों को सुरक्षित रखना तथा मिटाना , प्रिंट व कॉपी करना 
  • डिस्क ड्राइव तथा फ़्लैश ड्राइव का उपयोग 
  • इंटरनेट का उपयोग 

इस कार्यक्रम के प्रशिक्षार्थी बताते हैं कि यह नया कौशल उन्हें सरकारी व प्रशासनिक नौकरियों में आवेदन करने व उन्हें प्राप्त करने के लिए तैयार करता है ।