श्री श्री से लेटिन अमेरिका में शांति बनाने के लिए अनेक उम्मीदें। (Latin America looks to Sri Sri for peace)

भारत (India)
19th of दिसंबर 2016

मेक्सिको की जेल, ब्राजील की पुलिस, नशे के आदी लोग, सिनेटर्स, व्यापारी में शांति का प्रसार।

बैंगलौर दिसम्बर 19: आर्ट आॅफ लिविंग के प्रणेता और आध्यात्मिक लीडर श्री श्री रविशंकर ने पिछले दिनों लेटिन अमेरिकी 8 देशों के लगभग 13 शहरों की यात्रा की। ये वे देश हैं जो विश्व के सबसे अधिक हिंसक देशों में शामिल हैं और यहाँ लगातार हिंसा होती ही रहती है। विश्व के प्रमुख प्रकाशकों जिनमें पेरिस से प्रकाशित होने वाला ‘ले मोंडे’ ने इन कार्यों को अद्भुत और अविस्मरणीय बताया है और लिखा है कि ऐसे क्षेत्रों में यह कार्य सचमुच महान है जहाँ कोई झाकना भी नहीं चाहता है।

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर को "चेंज द रोज़ ऑफ़ पीस" इवेंट में भी आमंत्रित किया गया जो ग्वाटेमाला सिटी में मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर द्वारा आमंत्रित किया गया| यह सम्मान पहले सिर्फ शांतिदूत मदर टेरेसा और पोप को मिला था|

ग्वाटेमाला की सांस्कृतिक जगह में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘चेंज द रोज़ आॅफ पीस’ कार्यक्रम में पनामा के गेट श्री श्री के सम्मान में खोले गए। उन्हे वहाँ लीडर के रूप में नामित किया गया जो विश्व में धनात्मक सोच रखने वाले और समाज में बदलाव की ब्यार लाने वाले व्यक्ति के रूप में समर्पित हैं।

गुरुदेव इस विशिष्ट दौरे पर मुख्य अतिथि बने| उनको पनामा कैनाल के तथस्ट क्षेत्र पर ले जाया गया| गुरुदेव के लिए कैनाल के गेट एक डिजिटल चाबी द्वारा खोले गए| यह एक मुख्य क्षेत्र है और इसके दरवाज़े पहले सिर्फ विशेष राज्य अधिकारियों के लिए ही खोले गए थे|

श्री श्री और पोप ऐसे दो ही आध्यात्मिक व्यक्ति हैं जिनके सम्मान में पनामा नहर के गेट खोले गए हैं। उन्हें पनामा के माननीय अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया और उन्हें ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक अवार्ड दिया गया।

Gurudev being presented Ambassador of Peace Award, an award that has only been presented to three people by the state of Guerrero, Mexico so far.

गुरिरां के गर्वनर हेक्टर अस्टूडिलो ने श्री श्री को वहाँ के शांति दूत पुरस्कार से नवाजा और अपील की कि वे आर्ट आॅफ लिविंग के कार्यों को यहाँ पर भी कैदियों, गरीब बस्तियों में करवाएँ। श्री श्री अभी तक तीसरे व्यक्ति हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।

Certificate of Recognition conferred upon Gurudev Sri Sri Ravi Shankar, the citation says: Recognition - As founder of The Art of Living, for being a humanitarian leader, spiritual master and internationally recognized peace ambassador.

भारतीय दूतावास और अन्य देशों द्वारा श्री श्री का भव्य स्वागत किया गया। श्री श्री के कार्यक्रमों ने भारत ही नहीं वरन् विश्व के कई देशों में बदलाव में भुमिका निभाई है, इसमें सीरिया और इराक जैसे देश भी शामिल हैं।

मेक्सिको में श्री श्री ने सर्वांगीण और आधारभूत व्यूरचना के लिए ज़ोर दिया ताकि क्षेत्र की नशे में डूबी पीढ़ी को बचाया जा सके और हिंसा पर लगाम लगाई जा सके। उन्होेंने मेक्सिको की दो सबसे बडी जेलों संता मर्टा एक्टिटला और रिक्लूसोरियो वरोनिल का भी दौरा किया जिनमें हजारों खूंखार कैदी बंद हैं। इन जैलों में आर्ट आॅफ लिविंग के कैदियों की पुर्नस्थापना कार्यक्रमों के बाद हिंसा कम हुई है।

मेक्सिको में गुरिरां के गर्वनर हेक्टर अस्टूडिलो ने श्री श्री से अपील की किवे उनके राज्य में भी हो रहे हिंसा, रक्तक्रांति को रोकें। वहाँ औसतन 6 लोग इस हिसा में मारे जाते हैं। इस देश में नशे और अवैध प्रव्रजन हिंसा के प्रमुख कारण हैं और सेना की उपस्थिति भी नाकाम रही है।

श्री श्री के द्वारा आठ देशों की 20 दिवसीय लेटिन अमेरिकी देशों की यात्रा की गई। इन देशों में कोलम्बिया, मेक्सिको, अल साल्वाडोर ग्वाटेमाला, निकारागुआ, पनामा कोस्टारिका और ब्राजील शामिल थे। प्रत्येक देश के प्रमुखों, चिंतकों, विचारकों, नीति विशेशज्ञों, व्यापारियों के द्वारा शांति के दूत के रूप में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। उनके अल साल्वाडोर ग्वाटेमाला, निकारागुआ, पनामा कोस्टारिका और ब्राजील में हुए कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

यहाँ पर इस दौरे की कुछ खास पक्षों को दिया जा रहा है-

  • कोलम्बिया के काली में एक सांत्वना भाषण दिया। इस कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार विजेता राष्ट्र्पति जाॅन संतोष भी उपस्थित थे। वहाँ पर भी कई हितग्रहियो से मिलें। इनमें प्रमुख थे पूर्व कोलम्बियन राट्र्पति व विपक्ष के नेता अलविरो उरेबी, मध्यस्थ हेनरी एकोस्टा आदि।
  • कोस्टारिका में राष्ट्र्पति गुलिरमो सोलिस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत आर्ट आॅफ लिविंग अहिंसा और शांति के लिए कार्य करेगा।
  • पनामा में उन्होंने उप-राष्ट्रपति इसाबेल दे संत मालो दे अल्वाराडो के साथ शांति-संधि व हिंसा को जड़ से खत्म करने के ऊपर बात-चीत की।
  • ब्राज़ील के दौरे के दौरान, श्री श्री रवि शंकर ने अनेक प्रमुख नेताओं से बात-चीत की, जिनमे से ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर, शिक्षा मंत्री, मेंडोंका फिल्हो, स्वस्थ मंत्री और ह्यूमन राइट्स कमिशन के राष्ट्रपति पादरी जाओ शामिल हैं। ब्राजील के बाहिया के 32000 पुलिस के लिए आर्ट आॅफ लिविंग तनाव प्रबंधन पर कार्य करेगा और इस पर श्री श्री ने अपनी सहमति दी।
  • रियोडीजेनेरो में एक वृहद ध्यान और संगीत का कार्यक्रम हुआ जिसमें 15000 लोगों ने हिस्सा लिया।

एक वृहद ध्यान कार्यक्रम का श्री श्री की उपस्थिति में हुआ जो कोलम्बियान संसद के बाहर बोलिवीर चैराहे पर हुआ। जहाँ प्रसिद्ध लेटिन अमेरिकी बैंड एट्र्सिपेलोडास ने भी भागीदारी की।

श्री श्री ने इन देशों में स्वयंसेवी आंदोलन की शुरूवात भी की जिसमें प्रत्येक दिन एक घंटे का सेवा कार्य करेंगे। यह आंदोलन विभिन्न परियोजना के तहत कार्य करेगा। इनमें प्रमुख है महिलाओं के लिए रक्षा अभियान, भ्रष्टाचार के विरूद्ध लडाई और अपराध में कमी लाना। आर्ट आॅफ लिविंग पिछले 18 वर्षो से इन देशों में कार्य कर रही है।