शिक्षा से वंचित 300 से ज्यादा बच्चों को मिली अंग्रेजी और कम्प्यूटरकृत शिक्षा

कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। “लाइट अ लैंप” न केवल एक परियोजना है बल्कि एक सपना है। जिसमें भारत की विशेषाधिकार प्राप्त और वंचितों को एक करके ज्ञान, अनुभव, कौशल और संसाधनों को साझा करने के लिए एक प्लेटफार्म दे रहा है। ”सुजला रॉय कहती है कि जो चंद्रानी बिस्वास के साथ इस परियोजना की नेतृत्वा कर रही है।
“लाइट अ लैंप” के जरिये अब तक 300 से ज्यादा अल्पसुविधा प्राप्त बच्चों को शुरूआती शिक्षा, स्पोकन इंग्लिश और कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त किया गया जिससे उनके लिए रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। 

 

‘लाईट अ लैम्प परियोजना एक अभिव्यक्तिशील अंग्रेजी कक्षा से 2010 में कोलकाता के गरीब बस्ती धापा में शुरू की गई थी। इस कक्षा में 50 छात्रों को 8 शिक्षकों की मद्त से प्रशिक्षित किया गया।
2012 में अंग्रेजी कक्षा के सभी वर्गों के लिए संरचित पाठ्यक्रम शुरू किया गया जहाँ 100 छात्रों को 15 शिक्षकों की सदस्यता के साथ प्रशिक्षित किया गया। इसके बाद ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (ब्-क्।ब्)’ के सहयोग से प्रथम कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र 12 बच्चो से खोला गया। अब तक बच्चो के चार बैचांे द्वारा 45 बच्चो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 


2013 में “लाइट अ लैंप” के लिए अलीपुर हिन्द कॉलोनी और उल्तादंगा बसंती देवी बस्ती में दो और शाखायें खोली गयी।  जिसमें 150 छात्रों को 20 शिक्षकों की सदस्यता के तहत प्रशिक्षित किया गया। कंप्यूटर कक्षा के पहले बैच के चार छात्र को शिक्षक बनाया गया जिन्होंने अगले 2 बैच के 30 छात्र को प्रशिक्षित किया और कंप्यूटर कक्षा के 3 छात्रों को सी-डैक द्वारा अवशोषित किया गया।


2014 में ये परियोजना आर्ट ऑफ लिविग के श्री श्री रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट के जरिये संचालित किया गया।
2016 में धापा में 125 बच्चे और 15 शिक्षक है। बर्तमान में धापा में 5 इंग्लिश कक्षा चलाये जाते है - पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक विद्यालय नौसिखिया, प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालय अलीपुर में 150 बच्चे और 10 शिक्षक है। वर्तमान में यहाॅ 4 अंग्रेजी की कक्षा चलायें चल रही है।  उलतादंगा में 15 बच्चें और 5शिक्षक है।
इसके अलावा चंद्रानी ने कहा, “हमने हाल ही में छात्रों के लिए लक्जमबर्ग स्थित आईटी परियोजना प्रबंधक और उसके बेटे के मद्द से एक कागज आधारित कोडिंग कार्यशाला का आयोजन किया। सभी ने इसकीे अत्यधिक सराहना की थी।

सेवा टाइम्स की ओर से संकलन कर्ता : राजेश कुण्डू

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सेवा टाइम्स भारतभर में आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा की जा रही मासिक गतिविधियां प्रस्तुत करने को समर्पित एक समाचार सेवा हे। पूरे भारत के गाँवों व शहरों में स्वयंसेवकों द्वारा की गई सेवाओं के जरिये समाज में जो बदलाव लाया जा रहा हैए उसका सेवा टाइम्स संलेख करता है।

किसी भी सेवा प्रोजेक्ट में अपना योगदान देने हेतु या जानकारी पाने हेतु संपर्क करे -

दूरभाष (फोन) - 080-67433615

e-mail - sevatimes@yltp.org