शासकीय कर्मचारी कार्यक्रम (Executive Programs In Hindi)

भारत में शासन व्यवस्था में एक विशिष्ट बदलाव अनुभव किया जा सकता है। अधिकतर संस्थाएँ आज अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अत्यधिक दबाव में हैं, जबकि मानव संसाधन व परिस्थितियाँ उन लक्ष्यों को हासिल करने  की आवश्यकताओं के अनुकूल नहीं हैं। हम मानते हैं कि किसी व्यक्ति में बदलाव निजी तौर से प्रारंभ होता है। एक सरकारी कर्मचारी आज अनेक प्रकार के दबावों में रहता है, वे दबाव उनकी कार्यक्षमता व प्रभाविक रूप से कर्तव्य निर्वाह के समक्ष चुनौती प्रस्तुत करते हैं। ये दबाव / तनाव न केवल कार्यक्षेत्र में हैं बल्कि परिवार और सामाजिक जीवन में भी हैं ।

ये (दबाव) एक व्यक्ति के स्वास्थ्य, कार्यक्षमता व मनोबल को प्रभावित करते हैं। एक प्रभावशाली व अर्थपूर्ण जीवन जीने के लिए और इन दबावों को संभांलने के लिए हर व्यक्ति किसी कौशल व तकनीक को सीखना चाहता है। ये दबाव एक साथ जुड़कर पूरी संस्था के कामकाज को प्रभावित करते हैं । आर्ट ऑफ लिविंग किसी भी  इक्छुक संस्था में सकारात्मक माहौल बनाने व पूर्वाग्रहों मे बदलाव लाने में एक समन्वयक बनता है।

शासकीय कर्मचारी कार्यक्रम (Government Executive Program GEP) आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से भारतीय सरकारी संस्थाओं (केंद्र सरकार, राज्य सरकार , सरकारी उपक्रम, . संस्थाएँ, सुरक्षा बल, पुलिस और प्रशिक्षण संस्थाएँ) में प्रायोजित है।

शासकीय कर्मचारी उपक्रम (Government Executive Program, GEP) मुख्यरूप से सरकारी कर्मचारियों के द्वारा सामना किए जाने वाली प्रतिदिन की चुनौतियाँ और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह कार्यक्रम कर्मचारी के जीवन के कई स्तरों पर प्रभाव डालता है, जैसे व्यक्तिगत स्तर पर, सहकर्मियों के स्तर पर व संस्था के स्तर पर भी। प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यावहारिक, सहज और प्रभावी तरीकों से मिलकर बना है जो प्राचीन व कालातीत  ज्ञान पर आधारित है और यह ज्ञान संसारभर में प्रशंसित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम धर्म, जाति, सामजिक व आर्थिक सभी वर्गो से परे है, एवं सभी के लिए हितकर है।

अभी तक केंद्र व राज्य दोनों के सैकड़ों सरकारी विभाग अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम का लाभ  दिला चुके हैं। इसमें सम्मिलित हैं :कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, गृह मंत्रालय, विदेश, वित्त, रक्षा, रेलवे, नागरिक उड्डयन, युवा, खनन, ऊर्जा, शक्ति, सड़क व अन्य कई और मंत्रालय। कई प्रशिक्षण संस्थान, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अर्धसैनिक बल, सेना, स्वायत्त संस्थाएँ जैसे - सी व्हि सी (CVC), सी ई सी (CEC)  व संसदीय और विधान सभा के सचिवालयों और भी कई अन्य संस्थाओं / संगठनों ने इस कार्यक्रम से लाभ उठाया है।

हमारे आंतरिक फीडबैक की रपट के अनुसार 90% प्रतिभागियों ने बढ़ी हुई ऊर्जा, तनाव से मुक्ति  अनुभव की और बढ़ी हुई एकाग्रता व वैचारिक स्पष्टता की प्राप्ति की है। कार्यक्षेत्र में प्रभाव तो स्पष्ट प्रतीत होता है जब 90%  से अधिक प्रतिभागियों की रपट के अनुसार, नई चुनौतियों को स्वीकारने में आसानी और बढ़ी हुई कार्यक्षमता व अन्तर्वैयक्तिक /पारस्परिक (interpersonal) संबंधों में सुधार हुआ है। करीब 80% से अधिक लोग यह महसूस करते हैं कि इस कार्यक्रम (GEP) से कार्यक्षेत्र में सकारात्मक माहौल उत्पन्न हुआ है ज़ो नैतिक व्यवहार की वृद्धि में सहायक है, संस्थागत विकास में सहयोग करता है।

हमें विस्तृत विमर्श व प्रस्तुति के लिए संपर्क कर सकते हैं, आपको जानकारी देकर हमें प्रसन्नता होगी।

हमें ई-मेल करें: gep@vvki.net, मोबाइल: 9910299690

 

अगले लेख

  1. सुदर्शन क्रिया क्या है? |सुदर्शन क्रिया के बारे में जानिए। (Sudarshan Kriya in Hindi)
  2. सुदर्शन क्रिया का अनुभव (Sudarshan Kriya Experience)