Importance of Education in Hindi | शिक्षा का महत्व

 

1

नि:शुल्क शिक्षा कार्यक्रम | Free School Education Program

वेद विज्ञान महाविद्यापीठ (वी.वी.ऐम.वी.पी.) श्री श्री रविशंकर द्वारा १९८१ में स्थापित किया गया पहला ग्रामीण विद्यालय था। इसकी शुरुआत तब हुई जब श्री श्री ने कुछ स्थानीय बच्चों को आर्ट आफ़ लिविंग सैंटर के पास धूल में खेलते हुए देखा। जब श्री श्री ने पाया कि उन बच्चों की शिक्षा तक पहुँच नहीं है, तो उसी पल उन्होंने इसके बारे में कुछ करने का निर्णय किया।

तुरंत ही एक स्थानीय स्वयंसेवक को नियुक्त किया गया ताकि वह बच्चों की देखभाल के साथ साथ, उनको स्वच्छता में बुनियादी सबक दे , शैक्षिक खेल सिखाये और उन्हें एक समय का पौष्टिक भोजन दोपहर में खिलाए I यह व्यवस्था बच्चों और उनके माता पिता के लिए एक बड़े आकर्षण का केंद्र बन गयी जो आज तक जारी है ।जैसे जैसे विद्यालय ने प्रगति की है, उसके फलस्वरूप एक औपचारिक शैक्षणिक संस्था की संरचना हुई और छात्रों और शिक्षकों की संख्या भी बढ़ गयी हैI

आज इस विद्यालय की तरह ४०४ और विद्यालय ग्रामीण और आदिवासी भारत में एक आदर्श बन गए हैं जो की शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति ला रहे हैंI इन नि:शुल्क विद्यालयों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंI

 

2

पहली पीढ़ी के छात्र | First Generation Students

आज भी इस विद्यालय के लगभग 95% छात्र अपने परिवारों की पहली पीढ़ी हैं जो शिक्षा प्राप्त करने आए हैंI हर स्थानीय परीक्षा में इन छात्रों की 100% सफलता की दर पर आज विद्यालय को गर्व हैI

"इस छोटी उम्र में मेरी बेटी खेतों में काम कर रही होती उसे शिक्षा प्राप्त होने का सपना भी हमने नहीं देखा था उसे विद्यालय जाते हुए देखकर मैं बहुत खुश होती हूँI" - श्रीमती सावित्री, एक अभिभावक I

 

3

तनाव-मुक्त विद्यालय | Stress-free school

कोई भी ऐसे कारण जो कि बच्चों को विद्यालय जाने से रोक सकते हैं उन कारणों का निदान करने हेतु विद्यार्थियों को वर्दियां, जूते, किताबें, लेखन सामग्री, बस सेवा और मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवाए जाते हैंI एक स्वस्थ शरीर और मन को सुनिश्चित करने के लिए योग, ध्यान, खेल और नृत्य, संगीत और चित्रकारी जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ विद्यालय के पाठ्यक्रम का एक अनिवार्य हिस्सा हैंI

बच्चों को घरों में कुछ नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता हैI आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा बच्चों के लिए कार्यक्रम आर्ट एक्सेल (Art Excel) छात्रों के इन संभावित नकारात्मक प्रभावों को संबोधित करने हेतु नियमित रूप से आयोजित किया जाता हैI बाह्य चिकित्सा सुविधाएं और एक चलायमान औषधालय भी उपलब्ध करवाए गये हैंI

छात्रों को देश की राजनीतिक पद्धति से अवगत कराने हेतु एवं उन को नेतृत्व कुशलता से परिपूर्ण करने के लक्ष्य से छात्रों का एक मंत्री मंडल संगठित किया जाता है जिसका चुनाव छात्र गण स्वयं करते हैंI इस प्रणाली के माध्यम से बच्चें भारतीय शासन की जनतांत्रिक प्रणाली के बारे में व्यवहारिक रूप से ज्ञान अर्जित करते हैंI यह मंत्री मंडल लघु कक्षाओं के संचालन का दायित्व भी संभालता है और साथ साथ विद्यालय के दैनिक कार्य में योग दान भी देता हैI

 

4

विद्यालय के द्वारा सामाजिक विकास (शिक्षा) | Developing Communities using Education

लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से वरिष्ठ छात्रों को सिलाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण और बढ़ईगीरी जैसे व्यावसायिक कौशल कार्य भी सिखाए जाते हैं एवं छात्रों को माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

पूर्व छात्रों और स्कूल के बीच में संबंध बनाए रखने के उद्देश्य से पूर्व छात्रों की बैठकों को हाल ही में शुरू किया गया है। पूर्व छात्र अन्य छात्रों को माध्यमिक शिक्षा ग्रहण करने व अपने ध्येय में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित देने हेतु उनके साथ अपने अनुभवों को साझा करते हैं।

पूर्व छात्रों के समूह शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए माता-पिता और बच्चों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करते रहते हैं।

एक मुस्कान: ग्रामीण आदिवासी व स्लम क्षेत्रों में नि: शुल्क शिक्षा | Gift A Smile : Free Education in Rural Tribal & slum Areas

 

विभिन्न परियोजनाओं के बारे में और अधिक जाने: