हमारा समग्र दृष्टिकोण (Our Holistic Approach in Hindi)

हम कैसे काम करते हैं

आर्ट ऑफ लिविंग समाज को एक दृष्टि / परिकल्पना देकर, अनुकरणीय लोगों का निर्माण कर, सामुदायिक समझ को बढ़ावा देकर और लोगों की आवाज़ बनकर समाज में परिवर्तन ला रहा है।

आर्ट ऑफ लिविंग ,प्रॉजेक्ट मॅनेज्मेंट यूनिट (PMU)  आर्ट ऑफ लिविंग के भीतर एक विशिष्ट तकनीकी खंड (विभाग) है जो सामाजिक, आर्थिक व वातावरण से संबंधित मुद्दों के समग्र हल अमल में लाता है। हमारा लक्ष्य समुदाय व संसाधनों के प्रदाताओं के बीच की कड़ी बनकर परिवर्तनों को साकार करना है। समुदाय के साथ के ये संबंध हमारे सशक्तिकरण, उत्तरदायित्व और संरक्षण के प्रारूपों के साथ हमारे साझे लक्ष्यों को पाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

अब ध्यान करना है बहुत आसान ! आज ही सीखें !

 

सशक्तिकरण प्रारूप

हमारा युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर(YLTP) कमजोर युवा स्त्री पुरुषों को उनके समुदाय के लीडर(नेता) के रूप में परिवर्तित कर देता है। वे बदलाव के अधिवक्ता बनकर चुनौतियों को स्वीकारने में आगे आने लगते हैं। हम इन सशक्त नेताओं के साथ उनके समुदाय के पूर्ण विकास के लिए काम करते हैं।

उत्तरदायित्व प्रारूप

हम किसी भी योजना के दौरान उसके अकाउंट और क्रिया कलाप की ब्यौरेवार रपट नियमित रूप से जारी करते हैं। योजना की समाप्ति पर हम एक वित्तीय रपट जारी करते हैं, जो कहाँ और कैसे फंड(धन) का प्रयोग हुआ यह विवरण देती है। इसी समय हम योजना के बाद के प्रभावों की विश्लेषणात्मक रपट जारी करते हैं, ज़ो योजना क्षेत्र में हमारे मार्गदर्शन से हुए बदलावों को आँकती है और योजना की प्रभाविकता को निर्धारित करती है।

इस प्रकार हम भविष्य की योजनाओं को और बेहतर करने के लिए योजना के लिए आवश्यक सुधारों को समझ पाते हैं।

स्थिरता प्रारूप

हमारे सशक्त सामुदायिक नेता अपने समुदाय के मार्गदर्शक बने रहकर योजनावधि के समाप्त होने पर भी योजना के प्रभावों को संरक्षित रखते हैं।

 

अधिक जानिए विभिन्न परियोजनाओं के बारे में :