ज्ञान के लेख (Wisdom)

जानिए संगीत का अपने चक्रों पर प्रभाव !! Music and Chakra

रीढ़ की हड्डी के आधार पर, जहां से गुदा द्वार का आरंभ होता है, पहला चक्र वहीं स्थित होता है। इस चक्र को मूलाधार चक्र कहते हैं। इसके ठीक चार इंच ऊपर अगला चक्र है। यह स्वाधिष्ठान चक्र कहलाता है। नाभि के ऊपर तीसरा चक्र है। यह मणिपुर चक्र कहलाता है। छाती के मध्य चौथा चक्र अर्थात ‘अनाहत चक्र’ स्थित है। इसके बाद गले में विशुद्धि चक्र होता है। दोनों भौहों के मध्य छठा चक्र जिसे आज्ञा चक्र कहते हैं, स्थित है। सिर के ऊपर सातवां और आखिरी चक्र स्थित होता है, यह सहस्त्रधार चक्र के नाम से जाना जाता है।

अब ध्यान करना है बहुत आसान ! आज ही सीखें !

 

वाद्ययंत्र और चक्र

‘ड्रम’ यानी वाद्ययन्त्र प्रथम चक्र अर्थात मूलाधार चक्र पर प्रभाव डालता है। बड़े और छोटे ड्रम का प्रभाव मूलाधार से स्वाधिष्ठान यानी द्वितीय चक्र के मध्य होता है। बड़े और हवा से बजने वाले वाद्ययंत्र जैसे कि दुदुम्भी/तुरही (trumpets) हमारे दूसरे से लेकर तीसरे अर्थात स्वाधिष्ठान से मणिपुर चक्र पर प्रभाव डालते हैं। धातु की ध्वनि देने वाले वाद्ययंत्र मणिपुर से लेकर अनाहत यानी चौथे चक्र पर प्रभाव डालते हैं। जब हम धातु की ध्वनि सुनते हैं तो इससे हमारे पेट में संवेदना होती है। इस बात का अनुभव कितने लोगों ने किया है? तार वाले वाद्ययंत्र नाभि से ह्रदय के बीच प्रभाव डालते हैं। वीणा एवं सितार जैसे तार वाले वाद्ययंत्र अनाहत (ह्रदय) चक्र को प्रभावित करते हैं।

बांसुरी का संगीत या हवा से चलने वाले अन्य वाद्ययंत्रों की ध्वनि एवं कभी-कभी पियानो की आवाज़ अनाहत से विशुद्धि (गले में स्थित) चक्र को प्रभावित करती है। घंटी, पानी की कल-कल, चिड़ियों की चहचहाहट एवं अन्य ऐसी ही मधुर एवं सूक्ष्म ध्वनियों का प्रभाव गले से लेकर आज्ञा चक्र यानी दोनों भौंहों पर पड़ता है। अंत में, सहस्त्रधार (सिर के ऊपर) चक्र पर ध्यान एवं एक साथ बजने वाले अन्य सभी वाद्ययंत्रों का प्रभाव पड़ता है।

मंदिर और संगीत

यदि किसी भी भारतीय रीति-रिवाज़ को देखा जाए तो पता चलता है कि हमारे पूर्वजों को इस बारे में पहले से ही जानकारी थी। मंदिरों में ड्रम को बाहर की तरफ (periphery) में रखा जाता है, इसके बाद हवा से बजने वाले बड़े वाद्ययंत्र और फिर गर्भ-गृह में घंटियां एवं शंख आदि रखे जाते हैं। अतः ध्वनि तरंगों को संतुलित रखने के लिए ड्रम से लेकर हवा से चलने वाले वाद्ययंत्रों का एवं फिर इसके बाद तार वाले वाद्ययंत्रों का, फिर एक बार पुनः हवादार वाद्ययंत्रों का, तथा इसके बाद घंटियों का एवं सबसे अंत में मौन का प्रयोग किया जाता है। ध्वनि का उद्देश्य मौन या निःशब्द है। क्या हम सब ये जानते हैं? ध्वनि का उद्गम निःशब्द से है और इसका लक्ष्य भी मौन ही है। मौन का सीधा सा अर्थ है सम्पूर्ण मेल या एकात्म। जब हमारे भीतर पूर्ण एकात्म रहेगा, तब ध्वनि भी एक वस्तु की भांति लगेगी, जिसमें कुछ बोझ हो। परन्तु मोक्ष का मार्ग ध्वनि एवं संगीत से हो कर ही जाता है। संगीत वह साधन है जो व्यक्ति को समष्टि से जोड़ता है। हमारा सीमित मन संगीत के माध्यम से विस्तृत हो जाता है और अनुभव करता है कि यह पहले से ही उस विस्तृत चेतना या बड़े मन का ही एक अंश है।    

~ श्री श्री रविशंकर जी की ज्ञान वार्ता से संकलित

------------------------------------------------------------------------------------------------------


आपका अभिप्राय देने के लिए और अधिक जानकारी हेतु संपर्क : webteam.india@artofliving.org

अगले लेख

  1. खुशियों की लहर कार्यक्रम (हैप्पीनेस कोर्स)। Happiness in Hindi
  2. सुदर्शन क्रिया क्या है ? (Sudarshan Kriya in Hindi))
  3. नवरात्रि: स्रोत की ओर एक यात्रा (About Navratri in Hindi)
  4. योगा के बारे में और पढ़िए। Read more about Yoga
  5. ज्ञान के और लेख पढ़िए। Read more on wisdom

नए ज्ञान पत्र और वीडियो के लिए सब्स्क्राइब कीजिये

गुरुदेव से जुड़ें

दि श्री श्री ऐप

गुरुदेव के ब्लॉग, फेसबुक, ट्विटर और लाइव वार्ता से ज्ञान प्राप्त करें ।

आई.फोन | एंड्राइड

क्या आप एक तनावमुक्त और स्वस्थ जीवन की खोज में हैं ?